तेरा शुकरियाँ जो तूने ये जिंगदी दी

तेरा शुकरियाँ जो तूने ये जिंगदी दी,
तेरा शुकरियाँ जो तूने हमे हर ख़ुशी दी,
तेरा शुकरियाँ जो तूने ये जिंगदी दी,

तेरा नाम ले कर गुजरे दिन और राते,
होठो पे हर लम्हा हो साई तेरी बाते,
अपनी रेहमतो की किसी पे तूने न कमी की,
तेरा शुकरियाँ जो तूने ये जिंगदी दी,

तू ही सबका रखवाला है तू ही सब का दाता,
सब को तेरी चाहत साई सब का तुझसे नाता,
बिन मांगे तूने साई हमे हर ख़ुशी दी,
तेरा शुकरियाँ जो तूने ये जिंगदी दी,

तेरा हो इशारा तो मैं सब कुछ लुटा दू,
दिल क्या है जा भी साई तुझपे मिटा दू,
तेरे सामने कीमत क्या इस जिंदगी की,
तेरा शुकरियाँ जो तूने ये जिंगदी दी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (781 downloads)