राधारानी अब कृपा बरसाइये

राधा रानी अब किरपा बरसाइये,
प्यासे नैनो को दर्श दिखलाइये,
राधारानी अब कृपा बरसाइये

छोड़ जग को मैं तुम्हारा हो गया,
राधा रानी अब हमे अपनाइये,
राधारानी अब कृपा बरसाइये

अपना जीवन ये समप्रित कर दियां,
और क्या देदु जरा बतालाइये,
राधारानी अब कृपा बरसाइये

रंग दुनिया के हमे भाते नही,
अपनी प्यारी छवि हमे दिख लाइए,
राधारानी अब कृपा बरसाइये

अब नही सह पाऊंगा ये दूरियां,
राधा रानी पास मेरे आइये,
राधारानी अब कृपा बरसाइये

मेरे जीवन की तमना है यही,
श्याम सुंदर से हमे मिल वाइए,
राधारानी अब कृपा बरसाइये

झूठे जग जंजाल में मैं फस गया,
वृंदावन श्री धाम अब पोह्न्चाइये,
राधारानी अब कृपा बरसाइये
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)