मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है

मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है ll
"कृष्ण मेरा प्यारा, गोविन्द बड़ा प्यारा है" llxll

तेरे नैना कटीले, मोटे मोटे रसीले
*दिल को छीन लिया, तेरी प्यारी हँसी ने
प्यारी अंखियों में लगा, कजरा बड़ा प्यारा है
कृष्ण मेरा प्यारा, गोविन्द बड़ा प्यारा है ll

लटों ने लूट लिया, जिगर घायल ये किया
*तेरी प्यारी अदा ने, मुझे बेचैन किया
मेरे सीने में तेरा, दर्द बड़ा प्यारा है
कृष्ण मेरा प्यारा, गोविन्द बड़ा प्यारा है ll

ओ मेरे श्याम पिया, तेरे बिन तड़पे जिया
*प्रेम तुम से ही किया, तूने क्या जादू किया
तेरी यादों में थिरके, अंग मेरा सारा है
कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है ll
अपलोडर- अनिल रामूर्ति भोपाल
श्रेणी
download bhajan lyrics (2365 downloads)