भोला भला मुखड़ा चाँद सा सोना है,
देख के मेहके दिल का कोना कोना है,
सो सो बार नैना इसे निहारे फिर भी ये दिल न भरे,
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी,
मुखड़े पे सूरज की लाली माथे पे है बिंदिया निराली,
आँखे तो यु अमृत की प्याली ,
हाथो में है मेहँदी की लाली,
लाखो में एक है मेरी माँ,
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी,
तारो जड़ी चुनड़ी है सिर पे गजरो से ये दरबार मेहके,
आई सोलह शृंगार करके बच के रहे माँ बुरी नजर से,
वारि वारि जाऊ मैं तुझपे माँ,
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी,
दिल में तेरी सूरत वसाउ दर्शन तेरा पल पल मैं पाउ,
सोनू हुआ तेरा दीवाना खुशियों का माँ तू है ठिकाना,
रहना मेरे पास तू सदा माँ,
प्यारी प्यारी प्यारी दादी ये हमारी,