सुन मेरी मैया झुंझन वाली

सुन मेरी मैया झुंझन वाली तने आज मैं बोल्यो
हाथ जोड़ कर अर्ज करू थारा दर्शन रा पट खोलो

इक सहारो थारो ऐ दादी और न कोई सहारो,
डगमग डोले जीवन नैया आकर पार उतारो,

सब की सुन ने वाली मैया माहरी भी सुन लीजियो
दरवाजे पे खड़ा उडीको दर्शन म्हाने दीजियो

जग ये केहता मात भवानी लाज बचाने वाली
नव् दुर्गा है रूप तेरा तू काली है मत वाली

download bhajan lyrics (810 downloads)