राणी सती का जयकारा घर घर गूंजायेगा

बैंकॉक में दादी का झंडा लहराएगा ,
राणी सती का जयकारा घर घर गूंजायेगा ।

राणी सती दादी के भजनों की होगी बरसात,
झुंझुनूवाली माँ के भजनों की होगी बरसात,
बैंकॉक में बसंत उत्सव दादी जी के साथ,
ये अम्बर भी आज बसंती रंग बरसायेगा,
राणी सती का जयकारा घर घर गूंजायेगा ।

हर भगतों के जुबां से निकले जय दादी का नारा,
देश-विदेश में डंका बाजे, ये उद्देश्य हमारा,
दादी शरण में जो आएगा, मौज उड़ाएगा,
राणी सती का जयकारा घर घर गूंजायेगा ।

‘सौरभ मधुकर’ किस्मत से ही ऐसा मौक़ा आया,
लेकर के परिवार चलो दादी ने हमे बुलाया,
टिकट कटा लो ऐसा मौका फिर कब आएगा,
राणी सती का जयकारा घर घर गूंजायेगा ।

भजन गायक - सौरभ मधुकर
भजन रचयिता - मधुकर
संपर्क - 9831258090
download bhajan lyrics (1179 downloads)