बम भोले बम बम

बम भोले बम बम भोले बम भोले,
जय महाकाल जय महाकाल,

माथे चाँद जटा में गंगा गले में सर्पो की माला,
भस्म से शृंगार करे ये महादेव भोला भाला,
बम भोले बम बम भोले बम भोले,
जय महाकाल जय महाकाल,

मार्ग शाला वो तन पे डाले भोले शंकर अविनाशी,
काज तुमसी से अंत तुम्ही से महादेव अंतर यामी,
बम भोले बम बम भोले बम भोले,
जय महाकाल जय महाकाल,

सावन की मुद मस्त बाहरे कावड़ियों के देखो नजारे,
आगमन है महादेव का बाबा भोले नाथ हमारे,
बम भोले बम बम भोले बम भोले,
जय महाकाल जय महाकाल,
श्रेणी
download bhajan lyrics (766 downloads)