नशा मुझे भोले का चढ़ा है

नशा मुझे भोले का चढ़ा है,
कावड़ बांके मुझे पिला,
साड़ी दुनिया भोले तेरी,
भक्ति में ही झूम रही है,
अगड़ बम बम बम लहरी……

एक सुनो मेरे भोले नाथ जी,
एक सुनो मेरे दीना नाथ जी,
दिन भर रगडु भंग धतूरा,
तुझे पिलाउ भोले नाथ जी,
अगड़ बम बम बम लहरी……

तू कैलाशी तू अविनाशी,
तू ही मस्त मलंगा है,
तेरी जटा से बहती गंगा,
गले में नाग भुजंगा है….

सारी दुनिया तुझको पूजा,
आकार तेरी शरण में,
महादेव शिव शंकर शंभू,
अगड़ बम बम बम लहरी….

श्रेणी
download bhajan lyrics (595 downloads)