जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले

जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,
यादे सुखो के उजाले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,

हाथो में तेरे मेरी पतवार जिंदगी की,
चिंता फ़िक्र ये मेरी अब से नहीं है मेरी,
चाहे डुबो दे कश्ती चाहे भवर से बचा ले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,

हम से ज्यादा तुझको चिंता हमारे साई,
तेरे भरोसे पे हमने अब तक गुजारे है साई,
दुःख दर्द के गहरे साये तूने हमेशा ही टाले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,

साहिल के सपनो को तूने साकार कर दिया है,
आशा उमीदो का दामन खुशियों से भर दियां है,
अवगुण बुलाये हमारे दोषो पे परदे है डाले,
जीवन कर दियां है साई तेरे हवाले दुखो का ये अँधेरा ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (770 downloads)