कोई नहीं है जग में मेरा

कोई नहीं है जग में मेरा
मुझको सहारा साईं तेरा,
कोई नहीं है जग में मेरा

वो पत्थर ही बन गया पारस,
जिस पे डाला साईं ने डेरा,
मुझको सहारा साईं तेरा,
कोई नहीं है जग में मेरा

दीप जले आई दिवाली,
तुम आये तो बाबा हुआ सवेरा,
मुझको सहारा साईं तेरा,
कोई नहीं है जग में मेरा

तेरे दम से ही जीवन है,
जग में बाबा तू ही मेरा,
मुझको सहारा साईं तेरा,
कोई नहीं है जग में मेरा

छोड़ के दुनिया तुझको पाया,
मेरे दिल पे तेरा पेहरा,
मुझको सहारा साईं तेरा,
कोई नहीं है जग में मेरा

दास हयात ये हमसर कहता,
साईं का मैं हु साईं मेरा
मुझको सहारा साईं तेरा,
कोई नहीं है जग में मेरा
श्रेणी
download bhajan lyrics (937 downloads)