साई भजन मैं दिन रात करुगा

साई भजन मैं दिन रात करुगा,
शिरडी में जाके मुलाक़ात करुगा,

करते है साई हम तेरी बंदगी,
दिल में वसाया साई तू है जिंदगी,
जाके मैं उनसे हार इक बात करूँगा,
शिरडी में जाके मुलाक़ात करुगा,

पानी से दीपक जलाके रोशन किये,
भगतो से मिलकर उनकी झोली भर दिए,
दर्श तेरा मैं सब के साथ करुगा,
शिरडी में जाके मुलाक़ात करुगा,

श्रेणी
download bhajan lyrics (815 downloads)