सब के कर्मो की रखता है मेरा साई खबर

सब के कर्मो की रखता है मेरा साई खबर,
हर जख्मो की मरहम है इक साई नजर,
ॐ साई देवा जय जय ॐ साई देवा,

रख तू भरोसा नहीं टूटे गा केहर,
रक्शा करेंगे साई बन के पहर,
होंसला टूटे न हो जो कठिन डगर,
थाम लेंगे हाथ साई रख तू सबर,
सब के कर्मो की रखता है मेरा साई खबर,
हर जख्मो की मरहम है इक साई नजर,
ॐ साई देवा जय जय ॐ साई देवा,

तेरे दिल की कदर करेगा वही इश्क़ कर रहबर वनेगा वही,
अलख से उतरेगा खुद रेहमना बन्दगी तेरी कर देगी वो असर,
सब के कर्मो की रखता है मेरा साई खबर,
हर जख्मो की मरहम है इक साई नजर,
ॐ साई देवा जय जय ॐ साई देवा,

मोहोबत का प्यासा है जो कोई तो सुन,
रेहमतो से भरा दिल साई का चुन,
तुझको को पाने की भी है साई को तलब,
रखे महफूज हर पल उसका ये सबब,
सब के कर्मो की रखता है मेरा साई खबर,
हर जख्मो की मरहम है इक साई नजर,
ॐ साई देवा जय जय ॐ साई देवा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (794 downloads)