साई के गुण गाता रहे,
शिरडी वाले बंदा तेरा,
लक्ष्मी ने बाबा को मनाया,
बेजा माँ ने खाना खिलाया,
तेरे नाम का खाता रहे,
शिरडी वाले बंदा तेरा,
गूंगे बोल रहे है बोली,
सारी दुनिया जय जय बोली,
साई भभूति लाता रहे,
शिरडी वाले बंदा तेरा,
चारो धर्म को तुमने जगाया,
साई जी रेहमत बन के आया,
तेरी दुआये पाता रहे,
शिरडी वाले बंदा तेरा,
पांच घरो से बिक्शा लाये जिनसे मांगे उन्ही को खिलाये,
तेरा लंगर लुटाता रहे शिरडी वाले बंदा तेरा