मेरा सारा जीवन दरबार के लिए

मेरा सारा जीवन दरबार के लिए,
खाटू वाले श्याम सरकार के लिए,

आप की शरण मुझे जबसे मिले,
बिन पतवार मेरी नैया चली,
बन गया मेरा माजी अब पार के लिए,
खाटू वाले श्याम सरकार के............


सरे संसार में तू ही है मेरा,
किस्मत वाला हु मैं हाथ है तेरा,
कैसे भूलू तूने उपकार जो किये,
खाटू वाले श्याम सरकार के..........

श्याम की तमना बस एक संवारे,
पूरी करदे वरना हो जाए गे बाबारे,
नज़रे है प्यासी दीदार के लिए,
खाटू वाले श्याम सरकार के
download bhajan lyrics (851 downloads)