मीरा ने दिल मे श्याम का मंदिर बना लीया

मीरा ने दिल में श्याम का मंदिर बना लिया .
भक्ति ने मुझको श्याम की जोगन बना दिया
पूजा हैमैंने श्याम को
पूज़ुगी रात दिन
माथे पे जो लगे चन्दन बना लिया
मीरा ने दिल में श्याम का मंदिर बना लिया .

पागल भटकती मीरा ने
अब अपने श्याम को
एक तारा बना लिया कभी माला बना लिया
मीरा ने दिल में श्याम का मंदिर बना लिया .

गोकुल की अब हवाओं में
आने लगी सदा
मीरा ने अपनी भक्ति से भगवन को पा लिया
मीरा ने दिल में श्याम का मंदिर बना लिया .

श्रेणी
download bhajan lyrics (1368 downloads)