कोई पकड़ के मेरा हाथ रे मोहे वृन्दावन पहुंच देओ

कोई पकड़ के मेरा हाथ रे,
मोहे वृन्दावन पहुंच देओ ।

वृन्दावन का एक ग्वाला,
मन मोहन मेरा मुरली वाला ।
मैंने जाना उसके पास रे,
मोहे वृन्दावन पहुंच देओ...

वृन्दावन में कृष्ण कन्हैया,
बलदाऊ के छोटे भैया ।
मेरी डोरी उनके हाथ रे,
मोहे वृन्दावन पहुंच देओ...

वृन्दावन मेरो धाम रंगीला,
बरसाना मेरा बड़ा ही रसीला ।
मेरी जाग गए हैं भाग्य रे,
मोहे वृन्दावन पहुंच देओ...

वृन्दावन में बांके बिहारी
बांके बिहारी जय हो तिहारी
मेरा जनम जनम का साथ रे
मोहे वृन्दावन पहुंच देओ...

श्रेणी
download bhajan lyrics (1628 downloads)