कल्याण कारी देवता

कल्याण कारी देवता शंकर तेरा अर्जन करे,
संताप हारी देवता शंकर तेरा वंदन करे,
कल्याण कारी देवता शंकर तेरा अर्जन करे,

आराधना मन से करे बैठे है तेरे ध्यान में,
मन में ज्योति जगाई शक्ति जागे ध्यान में,
हे आतमधारी देवा शंकर तेरा सुमिरन करे
कल्याण कारी देवता शंकर तेरा अर्जन करे

देवो में महादेव तुम हो शक्ति के भंडार हो,
तुम हो श्रिस्ति के रचैया तुम ही पालनहार हो,
संगार कारी देवता सर्वस तुझे अर्पण करे,

मुक्ति भक्ति के है दाता ज्ञान हमको दीजिये,
लो शरण हम को विधाता अब तो किरपा कीजिये,
हे निर्विकारी देवता सब मिल तेरा दर्शन करे,
कल्याण कारी देवता शंकर तेरा अर्जन करे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (803 downloads)