दिल के बीच मैया जी को बसा लीजिये

दिल के बीच मैया जी को वसा लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,
दिल के बीच मैया जी को बसा लीजिये


सुखी चाहो जिन्दगी तो माँ के दर आइये,
माँ के दर आके सिर चरनो में झुकाइये ,
सचे दरबार को सजा लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,

मैया मैया रटते रटते धयाणु भी तर गया ,
घोड़े का शीश जोड़ा अमर नाम कर गया,
लगन महरा वाली की लगा लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,

आस तेरी करके मैया दर तेरे आया ,
पान फूल मेवा मिश्री कुछ भी न लाया,
सोया माँ नसीब मेरा जगा लीजिये,
मैया शेरोवाली को मना लीजिये,

download bhajan lyrics (883 downloads)