अयोध्या में मंदिर बनेगा श्री राम का

तर्ज- कौन दिशा में लेके चला रे

अयोध्या में मंदिर बनेगा श्री राम का
अयोधा में मन्दिर बनेगा श्री राम का
श्री राम का बने, सीता राम का बने, बने लक्ष्मण का
अयोध्या में मंदिर बनेगा श्री राम का

अयोध्या राम की जन्म भूमि है बनेगा पावन धाम हो
सुबह शाम और आठो याम बहां होगा राम गुडगान हो
चर्चा होगी सारे जगत में बोलो जय श्री राम हो
अयोध्या में मंदिर बनेगा श्री राम का.....

इतना सुन्दर बनेगा मन्दिर होगा न ऐसा और कहीं
विश्व से सुन्दर मन्दिर होगा जन जन की आवाज यही
मन्दिर बनेगा तब तक जब तक पूरे न होंगे सभी काम हो
अयोध्या में मंदिर बनेगा श्री राम का......

मन्दिर का एक ट्रस्ट बनेगा होगा तभी निर्माण हो
शुभ मुहूर्त में बनेगा मन्दिर यही है विधी विधान हो
नेम चंद  दिवना वालो ने लिखा राम गुडगान हो
अयोध्या में मंदिर बनेगा श्री राम का.....


लेखक एवम् निर्माता नेम चंद प्रजापति जी दिवना वाले
               कॉन्टेक्ट नंबर--6397647998
श्रेणी
download bhajan lyrics (780 downloads)