मेरे साई की क्या बात है

मेरे साई की क्या बात है वो हमेशा सब के साथ है,
उस के दर पे शीश जुका लो तो वाहां मिलता आशीर्वाद है,
मेरे साईं की क्या बात है

सब काम बनते है जाहा वो साई दूजा है कहा ,
जिसे घर मिला साई आप का सुख का मिला उसे रास्ता,
मेरे साई की क्या बात है

सब काम बनते है जहां वो साई दूजा है कहा,
जिसे घर मिला साई आप का सुख का मिला उसे रास्ता,
मेरे साई की क्या ...

साक्शात ईश्वर साई है तेरी भगति सब को बाई है,
हर मोड़ पे साई आपने भक्तो की लाज बचाई है,
मेरे साई की क्या
श्रेणी
download bhajan lyrics (706 downloads)