जय हो जय हो श्री साई नाथ की

आओ मिल के उठाये पालकी,
जय जय हो श्री साई नाथ की,
भाई चारे को जोड़े पालकी,
जय जय हो श्री साई नाथ की,

देविया और देवता भी सारे देखते सभी पालकी के नजारे,
चाँद सूरज चमकते सितारे पालकी को सजाते है सारे,
इक मिसाल है संसार की,
जय जय हो श्री साई नाथ की,

श्रद्धा और सबुरी को जानो साई बाबा को तुम पहचानो,
इनके वचनो को दिल में समा के सब का मालिक इक मानो,
इनकी लीला है उपकार की,
जय जय हो श्री साई नाथ की,

आओ किस्मत के मारो तुम आओ,
बंद किस्मत को अपनी जगाओ,
बात राजन की तुम आजमाओ भरलो झोली और पुण्य कमाओ,
कष्ट सारे निवारे पालकी,
जय जय हो श्री साई नाथ की,
श्रेणी
download bhajan lyrics (862 downloads)