दिल नहियो लगदा साई बिना

दिल नहियो लगदा साई बिना
और कहा अब जाऊँगा मैं किस को हाल सुनाऊंगा मैं,
कैसे इसे समझाऊंगा,
दिल नहियो लगदा साई बिना

साई नगरियां आके देवा चौकठ तेरी चुमू मैं,
साई दीवाना बन के तेरा गलियां गलियां घुमु मैं,
चाहत में तेरी मैं साई मैं अपना सब कुछ खो बैठा,
छोड़ दी मैंने दुनिया सारी मैं तो तेरा हो बैठा,
दिल नहियो लगदा साई बिना

प्यार में तेरे मेरे साई क्या से क्या मैं हो गया,
ऐसी लग्न लागि है तेरी मैं दीवाना हो गया,
ढूंढ के देखा इस दुनिया में तेरी शान निराली है
तेरे दर से मेरे देवा लौटा न कोई खाली है,
दिल नहियो लगदा साई बिना

याफ में तेरी मेरे साई इक पल चैन न आये है,
दीदार तेरा पाने को ये दिल पागल हो जाए है,
नाम से तेरे मुझको जाने अब ये सारा जामना है,
जो भी देखे वो ये बोले ये साई का दीवाना है,
दिल नहियो लगदा साई बिना
श्रेणी
download bhajan lyrics (734 downloads)