वन्दे मातरम !!
वन्दे मातरम !!
एहसास थोड़ा तो जगाये,
अपने दिलों में हम,
वन्दे मातरम !!
वन्दे मातरम !!
क्या नाम है अपना जहां में,
खड़े हैं कहाँ पे हम,
वन्दे मातरम !!
वन्दे मातरम !!
हैं हमे जाना कहाँ और,
चले हैं कहाँ पे हम ,
हम से पूछे है ये बात रे वतन ,
वन्दे मातरम !!
वन्दे मातरम !!
हो..हो..हो..हो..
सुजलाम,सुफलाम्,मलयज,शीतलाम,
शष्य श्यामलं मातरम..वन्दे...
जाना है तारों से आगे,
अब ना रुकेंगे हम,
वन्दे मातरम !!
वन्दे मातरम !!
एक नयी सुबह जगाएं,
सारे जहां पे हम,
हिमायत करें आगे बढ़ें अब,
नये रास्तों पे हम,
वन्दे मातरम !!
वन्दे मातरम !!
सारी दुनिया अभिवादरे वतन,
माँ तुझे सलाम...माँ तुझे सलाम..
माँ तुझे सलाम...माँ तुझे सलाम..
एहसास थोड़ा तो जगाये,
क्या नाम है अपना जहां में,
एक नयी सुबह जगाएं,
अरे इंतज़ार है जहां को....