जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर

जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर पूर्वजों की कहानी से पूछो,
पूँछो चौहान राणा शिवा से, वा की झांसी की रानी से पूछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर.......

ऐसे थे वीर राणा बहादुर, सर न अकबर के आगे झुकाये,
घास की रोटी बीसों बरस तक खाये दोनों परानी से पूँछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर.......

मुगलो को रण में जौहर दिखाए, छत्रपति वीर योद्धा शिवाजी,
वीर काटा है तुर्को को ऐसे, तेग उनकी भवानी से पूँछो,
जो जो गुजरी है हिंदुस्तान पर.......

download bhajan lyrics (561 downloads)