भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी

गले में पेहने है नागो की माला
रूप निराला शंकर भोला है भाला,
पीता भांग का प्याला रे भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी,

जटा में गंगा करे नंदी की सवारी
शंकर है मेरा जिसने सारी दुनिया तारी
रूप है इसका निराला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी,

जो भी भोले का नाम पुकारे
भोले बाबा उसके काज सवारे,
भोला मेरा मत वाला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी,

कुमार सुमित्र भी दर तेरे आये
कमलेश कपूर भजन भोले के गाये
ऐसा भोले ने जादू ढाला रे
भोला है भंडारी शंकर भोला है भंडारी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (672 downloads)