श्याम प्रभु के सुमिरन से मिट ता हर टेंशन है

श्याम प्रभु के सुमिरन से मिट ता हर टेंशन है,
मेरे श्याम के चरणों में खुशियों का कनेक्शन है,
श्याम प्रभु के सुमिरन से मिट ता हर टेंशन है,

दिल में जो बाते हो बाबा को बता देना,
आँखों के आंसू भी चरणों में वहा देना,
भगतो की खातिर हर दम ये रहता अटेंशन है,
मेरे श्याम के चरणों में खुशियों का कनेक्शन है,

ऐसा दरबार है ये याहा सब की सुनाई है,
सुख समृधि मिलती दुखदो की विधाई है,
हर मुश्किल का पल में मिलता सलूशन है,
मेरे श्याम के चरणों में खुशियों का कनेक्शन है,

कहे मोहित जिसका भी मेरे श्याम से नाता हो,
कर लेगा काल भी क्या जब साथ विध्यता हो,
हाथ वांध कर बेठे हो क्या कोई ऑब्जेक्शन है,
मेरे श्याम के चरणों में खुशियों का कनेक्शन है,
download bhajan lyrics (740 downloads)