खाटू धाम को जाना है, श्याम का दर्शन पाना है
हाथो में निशान है मुख पे श्याम का नाम है,
तेरी धुन में चल निकले है श्याम,
चलते चलते सुबह से हो गए श्याम,
तुमसे मिले जो सुख मिले,
दर्शन मिले दो दिल खिले,
मन में श्याम का ध्यान है और लक्ष्य खाटू धाम है,
खाटू धाम को जाना है....
सबपे चढ़ा है बाबा का सरूर खाटू नगरी अब कुछ ही है दूर
सब झूमते सब नाचते सब घुम्मर मिल कर डालते,
सींचे ये गोरी श्याम है लहराते श्याम निशान है,
खाटू धाम को जाना है...
एक झलक की सबको आस लगी श्याम मिलन की मन में लग्न बड़ी,
पड़े इक नजर जाए सवार राखी कहे ऐसा असर
नैनो में श्याम ही श्याम है,
दुनिया में खाटू धाम है
खाटू धाम को जाना है