मेरे यार बंसी वाले

छाले ओ छाले पैरो में पड़े छाले पास अपने तू बुला ले ,
मेरे यार मुरली वाले मेरे यार बंसी वाले,

ये सुना है सारे जग का मेरे श्याम तू सहारा,
जिस का है तू सहारा जीवन में वो न हारा,
हर ले कष्ट तू मेरे मन का  यार है तू मेरे बचपन का,
मेरे यार मुरली वाले मेरे यार बंसी वाले,

आता है याद मुझको गुजरा हुआ जमाना,
लेकर के साथ तुझको गइयाँ चराने जाना,
वन वन खूब चराइया गइयाँ ओ मेरे घनश्याम कन्हैया,
तेरे खेल निराले,
मेरे यार मुरली वाले मेरे यार बंसी वाले,

किस्मत को हु सताया फिरता हु मारा मारा ,
पता तेरा नहीं पाया मैं पूछ पूछ हारा,
कितनी तेरी दूर नगरियां ओ मेरे ब्रिज राज सांवरियां,
अब तो गले लगा ले,
मेरे यार मुरली वाले मेरे यार बंसी वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (845 downloads)