खाटू वाले श्याम तेरे घर आया

खाटू वाले श्याम तेरे घर आया घर आया मैं तेरे घर आया,
मुझको भरोसा भारी है,
अब बाबा तेरी बारी है,
खाटू वाले श्याम तेरे घर आया घर आया मैं तेरे घर आया,

पल पल रक्शा करने वाले श्याम हस कर झोली भरने वाले श्याम,
दुःख में साथ निभाने वाले श्याम जीवन में सुख लाने वाले श्याम,
क्या खूब तेरी सरकारी है दिन रात किरपा तेरी जारी है,
खाटू वाले श्याम तेरे घर आया घर आया मैं तेरे घर आया,

दीनदुखी के सहारे तुम हो श्याम सब भगतो के प्यारे तुम हो श्याम
किया भरोसा हम ने तुम पर श्याम,
तुम ही सवारों ये ही जीवन श्याम तेरा दास बड़ा मजबूर है
हर किरपा तेरी मशहूर है,
खाटू वाले श्याम तेरे घर आया घर आया मैं तेरे घर आया,


हाथ जोड़ कर विनती है ये श्याम यु ही बुलाते रहना खाटू धाम,
तेरे भरोसे मेरा ये परिवार चंदा रहेगा जीवन भर उपकार,
यहाँ झुकती दुनिया सारी है उस श्याम से मेरी यारी है,
खाटू वाले श्याम तेरे घर आया घर आया मैं तेरे घर आया,
download bhajan lyrics (759 downloads)