कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ तेरे

कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ तेरे,
मेरा बाबा मेरा बाबा,

चरणों में सँवारे के जो बहे गी तेरे नैना,
हर हाल में कटे गी दुःख से भरे ये नैना,
सिर पे सदा धरे गा हर पल ये हाथ तेरे,
मेरा बाबा मेरा बाबा......

अपना समज के इसको फैले गी तेरी बाहे,
जितनी हो दूर मन से मुश्किल भरी हो रहे,
बने हमसफ़र चलेगा दीनो का नाथ तेरे,
मेरा बाबा मेरा बाबा,

कोई साथ न हो तेरे वैरी बने ज़माना,
कैसे कठिन घडी हो विशवाश न डिगना,
बदले गा रोमी इक दिन बिगड़े हालात तेरे,
मेरा बाबा मेरा बाबा......
download bhajan lyrics (824 downloads)