श्याम दीवानी हो गई मैं तो

श्याम दीवानी हो गई मई तो श्याम दीवानी हो गई,
मैं कान्हा की जोगन बन गई कान्हा बन गया जोगी,
श्याम दीवानी हो गई मई तो श्याम दीवानी हो गई,

रिंग्स से मैं औ बाबा लेके तेरा निशान,
संग चलेंगे श्याम प्रेमी और हो तेरा गुणगान,
पैदल चल के औ बाबा ये किरपा कब होंगी,
श्याम दीवानी हो गई मई तो श्याम दीवानी हो गई,

राधा हो गई रुक्मण हो गई मीरा हो गई तेरी,
मैं भी तेरी दीवानी हो गई मोरछड़ी जो फेरी,
छोड़ के सारा जगत जमेला निफराम हो सो गई,
श्याम दीवानी हो गई मई तो श्याम दीवानी हो गई,

खाटू नगरी जैसी टोनी और न मैंने देखि,
बाबा मुझे बुलाले खाटू आयूंगी बेगी,
हारे का तू साथी डीप बेसहरा हो गई,
श्याम दीवानी हो गई मई तो श्याम दीवानी हो गई,
download bhajan lyrics (750 downloads)