मूलमंत्र मैं तुम्हें बताऊं अजमाया है मेरा

मुलमंत्र मैं तुम्हें बताऊं अजमाया है मेरा
बाबा तु  मेरा मैं तेरा

1. श्याम नाम की ज्योति दिल में सदा जलाए रखना,
श्याम धनी की प्यारी सूरत दिल में बसाए रखना ,
डोले ना तेरी जीवन नैया पार लगेगा बेड़ा ।।
बाबा तु मेरा मैं तेरा..........
2. हारे का वो बने सहारा पर तुम हार के जाना ,
प्रेमी के दुख हरने वाले श्याम धनी को मनाना ,
श्याम के आगे कहने से , क्या घटेगा तेरा ।।
बाबा तु मेरा मैं तेरा..........
3."दीपक दीवाना" ने भी मंत्र को अपनाया,
जो लिखा है जो गाया,सब श्याम ने करवाया,
कीर्तन में अब शोर मचा है,सब तेरा सब तेरा
बाबा तु मेरा मैं तेरा..........

download bhajan lyrics (99 downloads)