कहाँ हो मथुरा वाले

तू कहा है ये बता दे अब मुझको तू बुलाले,
मुझे चरणों में वसा ले,

तूने ही तो जग के तारे तुम ही अब हो सहारे,
सुबह हो तुम शाम मेरे,
तुम ही अरमान मेरे,
कान्हा मेरी भगती बड़ा दे मुझको अपने पास बुला ले
प्यार मेरा तू जाने,
अब मुझको तू बुला ले मुझको चरणों मे वसा ले,

कहा छुप के बैठे हो मेरे कान्हा मुरली वाले,
मेरे दिल में तुम बसे हो मेरी जान है तेरे हवाले,
दिल की बात मेरी तू जाने धड़कन मेरी तू पहचाने,
कहा है मथुरा वाले,अब मुझको तू बुला ले,
मुझे चरणों में वसा ले,

श्रेणी
download bhajan lyrics (897 downloads)