मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां

मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां
कर ले हे वश में कान्हा तोहरी नजरियाँ
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां

इतरारे है होठो पे दिल मेरा जलाते है
सुख चैन नींद मेरा छीन के ले जाते है
टेडी मेडी कर दी कान्हा तोहरी कमरियां
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां

मुरली की धुन मेरे जी को नही भाती है,
कान्हा जब तुझे मेरी याद नही आती है
बंसी तुझे कान्हा वन वन भटकाती है
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां

छोड़ के मुरलिया कान्हा अब मोहे हाथ लो,
हाथ बड़ा के मेरा भाग भी सवार दो
कान्हा कान्हा केहती फिरू अब भव तार दो
मेरी सोतन बनी तोहरी मुरलियां
श्रेणी
download bhajan lyrics (743 downloads)