तू है मेरा

हारे का तू सहारा डूबतो का किनारा,
तू है मेरा संवारा तू है मेरा संवारा,
तू है मेरा तू है मेरा,

चिंता करू क्यों तेरे होते हुए,
चाहे रूठे सभी तू न रूठना कभी,
तुझको मेरा वास्ता मुझको तेरा वास्ता,
तू है मेरा तू है मेरा,

लाख बुरा चाहे चाहे सारा ज़माना
मुझको भोरसा होगा पालना बाबा,
जब तू मेरे साथ है सिर पे तेरा हाथ है,
तू है मेरा संवारा,

सुबह न आये न आये ऐसी शाम,
होठो पे जिस दिन तेरा आये नाम ना,
तुझसे मांगू और क्या करदो इतनी सी किरपा,
जलवा दिखा तू जरा अब तो आ तू जरा ,
तू है मेरा तू है मेरा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (764 downloads)