मेरी बिगड़ी बना दे साई

मेरी बिगड़ी बना दे साई,मुझे पार लगदे साई,
तू है राम रहीम साई तू है सबका करीमा साई,
मेरी बिगड़ी बना दे साई,मुझे पार लगदे साई

तू मेरा नसीबा साई तू सबका नबीबा साई,
तू दर्दे दवा है साई तू सबका खुदा है साई,
तू पालनहारा साई तू सबका गुजारा साई,
कर रह नजारा साई न कोई हमारा साई,
मेरी बिगड़ी बनादे साई मुझे पार लगदे साई,

तू अल्लाह मुला साई तू शिव भोला है साई,
मैं तेरा दीवाना साई बस तुझको माना साई,
मेरा सुन अफसाना साई कही भूल ना जाना साई,
तू मेरा मुकधर साई तू मस्त कलंधर साई,
मेरी बिगड़ी बना दे साई,मुझे पार लगदे साई

मेरा तुम संग नाता तू सबका दाता साई,
एक कर्म कमाना साई चरनी लगाना साई,
करुणा बरसना साई मेरा दर्द मिटाना साई,
मेरी मुश्किल हल कर साई चाहे आज और कल कर साई,
मेरी बिगड़ी बना दे साई,मुझे पार लगदे साई
श्रेणी
download bhajan lyrics (890 downloads)