या मोहन के मैं रूप लुभानी

या मोहन के मैं रूप लुभानी,

जमना के नीरे तीरे धेनु चरावै,
बंसी से गावै मीठी बानी ,
या मोहन के मैं रूप लुभानी ,

तन मन धन गिरधर पर बारूं,
चरणकंवल मीरा लपटानी ,
या मोहन के मैं रूप लुभानी ,

सुंदर बदन कमलदल लोचन,
बांकी चितवन मंद मुसकानी ,
या मोहन के मैं रूप लुभानी ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (791 downloads)