आज की ये शाम बड़ी नूरानी शाम है

आज की ये शाम बड़ी नूरानी शाम है
सब के लवो पे मेरे बाला जी का नाम है
आज की ये शाम बड़ी नूरानी शाम है

कोई पराया नही इस दरबार में
ऐसा कोई कारा नही सारे संसार में
जिस को भी देखो मेरे बाबा का गुलाम है
सब के लवो पे मेरे बाबा का नाम है
आज की ये शाम बड़ी नूरानी शाम है

सारे दीवाने यहाँ झूम रहे है
बाला जी के चरणों को चूम रहे है
जिसको भी देखा मेरे बाबा का गुलाम है
सब के लवो पे मेरे बाला जी का नाम है
आज की ये शाम बड़ी नूरानी शाम है

download bhajan lyrics (790 downloads)