दवा में राम जी का नाम चाइये

राजा हो या भिखारी सब को येही बीमारी,
टेंशन से अगर तुझको आराम चाहिए,
तुझको दवा में राम जी का नाम चाइये,

तू छोड़ दे कपट को मत कर किसी से धोखा,
इंसान को मिलता है जीवन में एक मौका,
श्री राम नाम का ही पीना याम चाहिए,
तुझको दवा में राम जी का नाम चाइये,

श्री राम नाम तन ही जीवन में काम आये,
मुश्किल करे हर आशा जीवन में खुशियां लाये,
श्री राम नाम का ही पीना याम चाहिए,
तुझको दवा में राम जी का नाम चाइये,

ये आसमान खड़ा है इसी नाम के सहारे,
ये नाम ही प्यारे करता है वारे न्यारे,
तुम्हे भीम सेन और क्या इनाम चाहिए,
श्री राम नाम का ही पीना याम चाहिए,
तुझको दवा में राम जी का नाम चाइये,

download bhajan lyrics (995 downloads)