उठ गए बड़े बड़े सरदार

उठ गए बड़े बड़े सरदार म्हारे बाला जी के आगे
म्हारे बाला जी के आगे
उठ गए बड़े बड़े सरदार म्हारे बाला जी के आगे

ब्रामण हो चाहे बनिया सब ने देवे यो बणिया,
झुक गए बड़े बड़े शाहुकार म्हारे बाला जी के आगे

चाहे कोई हाथ लगाए चाहे प्रतिघात लगाये
हो टूटी बड़ी बड़ी तलवार म्हारे बाला जी के आगे

चाहे कोई मान दिखाए चाहे अभिमान दिखाए
हो टुटा एह्न्कार हर बार  म्हारे बाला जी के आगे

तेरी महिमा रवि जो गाये संग श्याम के रिजाये,
वो तो हो जाए भव से पार  म्हारे बाला जी के आगे

download bhajan lyrics (570 downloads)