न नाचू मुरली पे मैं आज

राधा मत कर आना कानी रुत है सावन की मस्तानी ,
हुआ है दिल दीवाना आज बजाऊ मुरली मैं तो नाच,

तेरी मेरी मिले न जोड़ी तू है कारो मैं हु गोरी,
उपर से तू है धोखे बाज न नाचू मुरली पे मैं आज,

कोयल कूके मोरा बोले गले के उपर बाबरा डोले,
छोड़ दे पीछा ओ मिथ बोले क्यों तू आगे पीछे डोले,
समज तू मोसम का अंदाज  बजाऊ मुरली मैं तो नाच,

कर मत संग में जोरा जबरिया कर जोड़े की मान समारियां,
टेढ़ी टेढ़ी मत कर बतियाँ नाच दिखा दे तरसे अखियाँ,
ना खोलू घूँघट पट की लाज,न नाचू मुरली पे मैं आज,

गाये चोधरी लिखे अनाडी कर मत नखरे राधा प्यारी,
झगड़े मत न कुञ्ज बिहारी तबियत अच्छी नही हमारी,
करा ले वैद से जाकर इलाज,
बजाऊ मुरली मैं तो नाच,
श्रेणी
download bhajan lyrics (746 downloads)