मोहे भूल गए सांवरिया

मोहे भूल गए सांवरिया,
आवन केह गए अजहू न आये,
लीनी न मोरी खबरिया
मोहे भूल गए सांवरिया,

दिल को दीये क्यों दुःख बिरहा के
तोड़ दिया क्यों मेहल बना के
आस दिला के ओह बेदर्दी खेली काहे मचरिया,
मोहे भूल गए सांवरिया,

नैन कहे रो रो के सजना,
देख चुके हम प्यार का सपना प्रीत है झूठी प्रीतम झूठा
झूठी है सारी नगरिया
मोहे भूल गए सांवरिया,

श्रेणी
download bhajan lyrics (632 downloads)