शुरू हो रही है कृष्ण कहानी

शुरू हो रही है कृष्ण कहानी
दरस दे रही है कृपा कर रही है मेरी राधा रानी
शुरू हो रही है कृष्ण कहानी

भक्त तेरे कृष्णा बन जाएं ,
सेवा करुणा भक्ति पाएं ,
बीच भंवर में डूब ना जाए, करो महरबानी
शुरू हो रही है कृष्ण कहानी

आओ विराजो कथा में भगवन ,
भटक ना जाए चंचल ये मन ,
डोरी मेरी हाथ में ले लो , बृज ठाकुरानी
शुरू हो रही है कृष्ण कहानी
श्रेणी
download bhajan lyrics (839 downloads)