बता दे हमें भी

बता दे हमे भी अरे राधा प्यारी
कैसे हॉवे तेरे बस में मुरारी
बता दे हमें भी.....

ना पनघट पे जाए ना गाऊ चराए
सुबह शाम बरसाने चकर लगाये
मिला के ये माखन में क्या दे दिया ऋ
बता दे हमें भी

की है सलोने पे क्या जादू टोना
दही दूध मांगे न कोई खिलौना
लग्न में तेरी है मगन ववंरा ऋ
बता दे हमें भी

रटे कान्हा कान्हा हर इक गोपी ग्वाला
कन्हिया जपे राधे राधे की माला
ये सन्देश लोकेश ने क्या दिया री,
बता दे हमें भी

श्रेणी
download bhajan lyrics (854 downloads)