किशोरी मुझको बरसाने बसा लो गी तो क्या होगा

किशोरी मुझको बरसाने बसा लो गी तो क्या होगा,
तेरी करुना के आँचल बिठा लोगी तो क्या होगा,
किशोरी मुझको बरसाने बसा लो गी तो क्या होगा,

मेरे धन भाग जब होंगे मैं श्री वृन्दावन आऊंगा,
तेरे चरणों की ब्रिज मैं माथे से लगाउ गा,
तेरे ब्रिज धाम की महिमा बता दो गी तो क्या होगा,
किशोरी मुझको बरसाने बसा लो गी तो क्या होगा,

तेरे चरणों में रह कर के मेरा जीवन सुधर जाएगा,
तेरे ब्रिज धाम में रह कर मेरा जीवन सुधर जायगा
मुझे भक्ति की शक्ति में मिला दो गी तो क्या होगा,
किशोरी मुझको बरसाने बसा लो गी तो क्या होगा,

तुम्हारे नाम की महिमा तुम्हारा दिल गाता है
तुम्ही हो दयालु की मूरत तुम्हारा नाम गाता है,
तुम्हारे नाम की महिमा बता दोगी तो क्या होगा,
किशोरी मुझको बरसाने बसा लो गी तो क्या होगा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (874 downloads)