मेरी अर्ज़ी सुनलो श्याम मेरी बिगड़ी बात बन जाए

खाटू नगरी में जो भी आये बिगड़ी तक़दीर संवर जाए
मेरी अर्ज़ी सुनलो श्याम मेरी बिगड़ी बात बन जाए

मेरी अर्ज़ी करो मंज़ूर मेरे सांवरे प्यारे
तेरे भंडारे भरपूर मेरे सांवरे प्यारे
मेरी अर्ज़ी करो मंज़ूर ...........

आस लेके जो भी तेरे दर पर है आ गया
खुशियां जहान की वो तेरे दर से पा गया
तुझे कहते लखदातार मेरे सांवरे प्यारे
मेरी अर्ज़ी करो मंज़ूर ...........

मेरा कोई नहीं है बाबा सब साथ छोड़ गए
जाने कैसे ग़म से नाता मेरा बाबा जोड़ गए
मेरा भी कर उद्धार मेरे सांवरे प्यारे
मेरी अर्ज़ी करो मंज़ूर ...........

मैंने सुना है तुम हो हारे के सहारे
मेरी भी बिगड़ी बनादो कर दो वार न्यारे
गीता रो रो करे पुकार मेरे सांवरे प्यारे
मेरी अर्ज़ी करो मंज़ूर .........
download bhajan lyrics (700 downloads)