मिल जाये गी तुजे तेरे श्याम की शरण

मिल जाये गी तुजे तेरे श्याम की शरण,
कर पिता को नमन शूले माँ के चरण,
मिल जाये गी तुजे तेरे श्याम की शरण,

सबसे पहले पूजा करे जो माँ बाप की,
उनको किरपा मिली है सवारिया आप की,
खुशिया से महका देता है तू उनके चमन,
कर पिता को नमन..........

मात पिता से जो दिल से साचा जो करता प्यार है,
उनकी जीवन में कभी भी ना होती हार है,
उनसे संवारा खुद आके करता मिलन,
कर पिता को नमन.........

इनके चरणों में दुनिया के सरे धाम है,
अजमा के देख लो सच कहता श्याम है,
माता पिता की सेवा ही है तेरे सचे भजन,
कर पिता को नमन..........
download bhajan lyrics (1036 downloads)