कर श्याम को याद

कर श्याम को याद पता नहीं क्या देदे,
ले श्याम का नाम पता नहीं क्या देदे,
सुन लेंगे फरियाद पता नहीं क्या देदे,
कर श्याम को याद.....

सबका प्यारा एक है श्याम कष्ट मिटाने आया रे,
श्याम का दीवाना हो जा समय निकल ना जाये रे,
भक्ति का प्रसाद बावरे पता नहीं क्या देदे,
कर श्याम को याद.....

श्याम श्याम तू बोल बोल के श्याम नाम तू गाये जा,
बिन मांगे ही इतना देदे किस्मत खुल तेरी जा रे जा,
मान सभी अपराध पता नहीं क्या देदे,
कर श्याम को याद.....

एक ही बाबा देने वाला लेने वाले सारे रे,
सांस सांस में याद कीजिये ना तू नाम बिसारे रे,
गुलशन हो आबाद पता नहीं क्या देदे,
कर श्याम को याद.....

ऐसा बंधन जोड़ो शर्मा श्याम घर आ जाए रे,
चूम चूम के श्याम शरण को मंज़िल ही पा जाए रे,
कर देंगे उपकार पता नहीं क्या देदे,
कर श्याम को याद....
download bhajan lyrics (364 downloads)