बाला जी माहरो संकट काटो

बाला जी माहरो संकट काटो,
मेहंदीपुर सालसर वालो,
अपने हाथ घुमा के सोटा मेरे दुखो से झंझट काटो,
मेहंदीपुर सालसर वालो,

ना कोई तुम सा वीर लडंका
पुंछ से तुमने फूंकी लंका,
सीता जी का पता लगा के दुःख राम को झटपट काटो,
मेहंदीपुर सालसर वालो,

लागी जब लक्ष्मण को शक्ति दिखलाई तब तुम ने भगति,
रातो रात यो भुटी ला के मौत को तुम ने रस्ता काटो,
मेहंदीपुर सालसर वालो,

प्रीत राज सरकार तुम्ही हो भूतो के सरताज तुम्ही हो,
मेरे अवगुण दोष बुला के भुत प्रेत का चक्र काटो,
मेहंदीपुर सालसर वालो,

लिखे अनाड़ी गाये ममता दुनिया में तेरा भजता डंका,
महावीर विकर्म बजरंगी जनम मरण के बंदन काटो,
मेहंदीपुर सालसर वालो,
download bhajan lyrics (727 downloads)