कर दो कृपा हे अंजनी के लाला ,
कोई तुम बिन नही है हमारा,
आज आई प्रबु विपदा भारी,
बाबा बस अब तेरा ही सहारा,
कर दो कृपा है अंजनी के लाला
वीरो में वीर तुम हो कहा से,
मार दुष्टों को पल में भगाते,
अपने भगतो की खातिर हे हनुमत तूम तो पल में दोड़े हो आते ,
घोर छाया है जग में अँधेरा,
आसरा बस इक बाबा तुम्हारा,
कर दो कृपा है अंजनी के लाला
केहते चिंता नही कोई जग में ,
साथ उनका सदा तुम निभाते,
रहते भगतो के अंग संग सदा ही संकतो से सदा ही तुम बचाते,
आज फिर से वाही रूप धारो
होगा उपकार जग पे तुम्हारा,
कर दो कृपा है अंजनी के लाला
राम के काज तुमने सवारे ,
आज भगतो को आके सम्बालो,
घेरा है आज संकट ने सब को
आके इस से प्रभु तुम बचा लो,
आस भगतो को बस इक तुम्ही से
प्रीत कष्टों से सब को उभारा,
कर दो कृपा है अंजनी के लाला